Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्पिनरों के चक्रव्यूह में फंसा इंग्लैंड ढेर, भारत ने की बराबरी - Sabguru News
होम Breaking स्पिनरों के चक्रव्यूह में फंसा इंग्लैंड ढेर, भारत ने की बराबरी

स्पिनरों के चक्रव्यूह में फंसा इंग्लैंड ढेर, भारत ने की बराबरी

0
स्पिनरों के चक्रव्यूह में फंसा इंग्लैंड ढेर, भारत ने की बराबरी

चेन्नई। लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (60 रन पर पांच विकेट), ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (53 रन पर तीन विकेट) और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (25 रन पर दो विकेट) के चक्रव्यूह में फंसकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया और भारत ने साढ़े तीन दिन के अंदर दूसरा टेस्ट 317 रन के विशाल अंतर से जीतकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत ने इस जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड की टीम तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलते हुए चौथे दिन दूसरे सत्र में 164 रन पर सिमट गयी और उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस जीत ने भारत की आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा है।

भारत को अब अहमदाबाद में होने वाले शेष दो टेस्टों में एक जीतना है और एक ड्रा खेलना है जबकि इंग्लैंड को शेष दोनों टेस्ट जीतने होंगे। अश्विन को मैच में आठ विकेट और शतक के आलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

भारत ने कल अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का असंभव सा लक्ष्य था। इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया। डेनियल लॉरेंस ने 19 रन और कप्तान जो रुट ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

इंग्लैंड की हार तो सुबह के सत्र में ही तय हो गई थी जब उसने लंच तक अपने सात विकेट 116 रन तक गंवा दिए थे। भारतीय स्पिनरों ने दूसरे सत्र में इंग्लैंड की पारी 164 रन पर समेट दी। इंग्लैंड की तरफ से मोईन अली ने सर्वाधिक 43 रन और कप्तान जो रुट ने 33 रन बनाए।

पदार्पण टेस्ट खेल रहे अक्षर पटेल ने दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर अपनी यादगार शुरुआत की। उन्होंने मैच में कुल सात विकेट लिए। पटेल ने दूसरी पारी में 21 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 18 ओवर में 53 रन पर तीन विकेट लेकर मैच में आठ विकेट पूरे किए। पहली पारी में खाली हाथ रहे कुलदीप ने दूसरी पारी में 6.2 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।

भारत की रनों के लिहाज से इंग्लैंड के खिलाफ यह सबसे बड़ी जीत और ओवरआल उसकी रनों के लिहाज से यह पांचवीं सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 1986 में इंग्लैंड को लीड्स में 279 रन से हराया था। इंग्लैंड की एशिया में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इंग्लैंड इससे पहले विजाग में 2016-17 में भारत से 246 रन से हारा था। इस हार के साथ इंग्लैंड का भारतीय उपमहाद्वीप में जीत का क्रम टूट गया।

इस जीत में दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले पटेल पदार्पण टेस्ट की पारी में पांच विकेट लेने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बन गए। इंग्लैंड ने सुबह जब अपनी पारी को आगे बढ़ाया तो यही देखना था कि वह अपनी हार को कितनी देर तक खींच सकता है। सुबह आउट होने वाले पहले बल्लेबाज लॉरेंस थे जो अश्विन की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप हो गए। इंग्लैंड का चौथा विकेट 66 के स्कोर पर गिरा। लॉरेंस ने 53 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाये।

बेन स्टोक्स ने 51 गेंदों तक संघर्ष किया और आठ रन बनाकर अश्विन का शिकार बने। स्टोक्स का कैच विराट कोहली ने लपका। इंग्लैंड का पांचवां विकेट 90 के स्कोर पर गिरा। ओली पोप ने 20 गेंदों में 12 रन बनाये और पटेल की गेंद पर इशांत शर्मा को कैच थमा दिया। इंग्लैंड का छठा विकेट 110 के स्कोर पर गिरा।

कुलदीप ने लंच से पहले बेन फोक्स को आउट कर दिया। फोक्स ने दो रन बनाये और उनका कैच पटेल ने लपका। इंग्लैंड का सातवां विकेट 116 के स्कोर पर गिरा और इस विकेट के गिरने के साथ लंच हो गया। लंच के समय रुट 33 रन बनाकर क्रीज पर थे।

लंच के बाद खेल शुरू हुआ और रुट तुरंत ही पवेलियन लौट गए। रुट ने पटेल की गेंद पर अजिंक्या रहाणे को कैच थमा दिया। इंग्लैंड का आठवां विकेट 116 के स्कोर पर गिरा। रुट ने 92 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 33 रन बनाये। ओली स्टोन खाता खोले बिना पटेल की गेंद पर पगबाधा हुए। इंग्लैंड ने अपना नौंवां विकेट 126 के स्कोर पर गंवाया।

मोईन अली ने हार को सामने देखने के बावजूद हाथ खोले और कुछ शानदार छक्के लगाते स्टेडियम में बैठे दर्शकों को रोमांचित कर दिया। अली की धुआंधार पारी से ही इंग्लैंड 150 के पार जा पाया। अली ने मात्र 18 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए 43 रन ठोके। कुलदीप ने अली को पंत के हाथों स्टंप कराकर अली और इंग्लैंड की पारी का समापन किया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी 54.2 ओवर में 164 रन पर समाप्त हुई। अश्विन को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट सहित मैच में कुल आठ विकेट लिए और भारत की दूसरी पारी में 106 रन बनाये। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अश्विन को गले लगाकर इस मैच विजयी प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद में दुनिया के सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाले सरदार पटेल स्टेडियम में शुरू होगा जो दिन रात्रि का टेस्ट होगा।