Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत ने जीता निर्णायक मुक़ाबला - Sabguru News
होम Gujarat Ahmedabad रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत ने जीता निर्णायक मुक़ाबला

रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत ने जीता निर्णायक मुक़ाबला

0
रोहित और विराट के अर्धशतक, भारत ने जीता निर्णायक मुक़ाबला

नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा (64) और विराट कोहली (नाबाद 80) के आक्रामक अर्धशतकों से भारत ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को 36 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीत ली।

भारत ने 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया जो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस सीरीज का सबसे बड़ा स्कोर है। भारत के इस विशाल स्कोर के सामने इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लेकिन रोहित के साथ मैदान में उतरे विराट ने इस बार समां बाँध दिया। रोहित ने 34 गेंदों पर 64 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए जबकि विराट ने 52 गेंदों पर 80 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। सूर्यकुमार ने मात्र 17 गेंदों पर 32 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए जबकिआलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मात्र 17 गेंदों पर 39 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।

रोहित और विराट ने पहले विकेट के लिए नौ ओवर में 94 रन ठोक डाले। स्टोक्स ने रोहित को बोल्ड कर इस खतरनाक होती साझेदारी को रोका लेकिन फिर विराट ने इसके बाद सूर्य के साथ दूसरे विकेट के लिए 49 रन जोड़ डाले। विराट ने इसके बाद पांड्या के साथ तीसरे विकेट की अविजित साझेदारी में 81 रन जोड़कर इंग्लैंड की खतरनाक गेंदबाजी का धुंआ निकाल दिया। विराट पहले की दो साझेदारी में शांत रहे लेकिन आखिरी साझेदारी में उन्होंने खुलकर अपने तेवर दिखाए और कुछ बेहतरीन शॉट खेले।

भारत के 224 रन इस सीरीज का विशाल स्कोर साबित हुआ। इंग्लैंड की तरफ से उसके दो प्रमुख तेज गेंदबाज मार्क वुड और क्रिस जॉर्डन काफी महंगे साबित हुए। वुड और जॉर्डन क्रमशः 53 और 57 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। लेग स्पिनर आदिल राशिद को 31 रन पर एक विकेट और बेन स्टोक्स को तीन ओवर में 26 रन देकर एक विकेट मिला।

विशाल लक्ष्य का पीछा करते समय इंग्लैंड ने ओपनर जैसन रॉय को भुवनेश्वर कुमार की दूसरी गेंद पर ही गँवा दिया। रॉय का खाता भी नहीं खुल पाया लेकिन इसके बाद जोस बटलर और डेविड मलान ने दूसरे विकेट के लिए 130 रन की शानदार साझेदारी की। यह साझेदारी और ज्यादा खतरनाक होती कि भुवनेश्वर ने दूसरे स्पैल में लौटते हुए बटलर को हार्दिक पांडिया के हाथों कैच करा दिया। बटलर ने 34 गेंदों पर 52 रन में दो चौके और चार छक्के लगाए।

शार्दुल ठाकुर ने 15वें ओवर में तीसरे गेंद पर जानी बेयरस्टो को और इस ओवर की छठी गेंद पर मलान को बोल्ड कर भारत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर कर दिया। मलान ने 46 गेंदों 68 रन में नौ चौके और दो छक्के लगाए। पांड्या ने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन को पवेलियन भेज दिया।

इंग्लैंड के लिए अब रन बढ़ते जा रहे थे लेकिन बेन स्टोक्स ने नाबाद 14, क्रिस जॉर्डन ने 11 और सैम करेन ने नाबाद 14 रन बनाकर टीम के हार के अंतर को घटाया। सैम करेन ने दो बड़े छक्के लगाए। भारत की तरफ से ठाकुर ने चार ओवर में 45 रन पर तीन विकेट और भुवनेश्वर ने चार ओवर में मात्र 15 रन देकर दो विकेट झटके। पांडया और नटराजन को एक एक विकेट मिला। जोफ्रा आर्चर रन आउट हुए।