अहमदाबाद। भारत पर सीरीज में दूसरी बार धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी-20 मुकाबले में शनिवार को 36 रन से जीत हासिल कर सीरीज 3-2 से अपने नाम की लेकिन इस दौरान उसकी ओवर गति धीमी रही जिससे उसके खिलाड़ियों पर मैच फीस के 40 फीसदी का जुर्माना लग गया।
भारत को निर्धारित समय में सभी छूट देने के बाद दो ओवर धीमा पाया गया। मैच के दोनों मैदानीअम्पायरों अनिल चौधरी और नितिन मेनन के अलावा तीसरे अम्पायर के एन अनंतपदमनाभन ने भारतीय खिलाड़ियों को धीमे ओवर रेट का दोषी ठहराया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच रेफ़री जवागल श्रीनाथ की सजा को स्वीकार कर लिया इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई की कोई जरूरत नहीं पड़ी।