वेलिंगटन । भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हेमिल्टन में खेले गए सीरीज के चौथे वनडे में मिली करारी हार से सबक लेते हुए यहां रविवार को होने वाले पांचवें और आखिरी वनडे में जीत के इरादे से उतरेगी।
पांच मैचों की सीरीज को पहले ही 3-1 से जीत चुकी टीम इंडिया आखिरी वनडे जीतकर सीरीज के स्कोर को न केवल 4-1 करना चाहेगी बल्कि उसे यह भी साबित करना होगा कि नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उसकी बल्लेबाजी मजबूत है और वह किसी भी गेंदबाजी आक्रमण का सामना कर सकती है।
वहीं सीरीज के शुरुआती तीन मैच हारने के बाद चौथे वनडे में भारत को आठ विकेट से पटखनी देने वाली मेजबान न्यूजीलैंड की टीम का लक्ष्य न केवल हार के अंतर को कम कर सीरीज के स्कोर को 3-2 करना होगा बल्कि वह आगामी ट्वंटी-20 सीरीज के लिए अपनी तैयारियों को भी मजबूत करना चाहेगी। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को विश्राम दिये जाने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को चौथे वनडे में उतरी भारतीय टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी थी और उसे आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
चौथे वनडे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी थी और पूरी टीम 30.5 ओवर में मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी थी। सीरीज के पांचवें वनडे में टीम इंडिया को यह भी साबित करना होगा कि उसकी बल्लेबाजी विश्व की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी है। भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने बताया कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी पूरी तरह से फिट हैं और सीरीज का आखिरी वनडे खेलेंगे। धोनी हेमस्ट्रिंग चोट के कारण चौथा वनडे नहीं खेल पाए थे।
वहीं मेजबान न्यूजीलैंड के अनुभवी ओपनर मार्टिन गुप्तिल के सीरीज के आखिरी वनडे में खेलने पर संशय बना हुआ है। गुप्तिल चोटिल हैं। वेलिंगटन में होने वाला पांचवां वनडे अंबाटी रायुडू और केदार जाधव के लिए विश्व कप की टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करने का अच्छा मौका है। इसके अलावा युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए भी यह बेहतर अवसर है।
पांचवें वनडे के लिए संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, अंबाटी रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और खलील अहमद
न्यूजीलैंड: हेनरी निकोल्स, कोलिन मुनरो, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कॉलिन डि ग्रैंडहोम, डग ब्रेसवेल/मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, मैट हेनरी/टिम साउदी, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट