Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India vs New Zealand first ODI score updates - कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर किया ढेर - Sabguru News
होम Sports Cricket कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर किया ढेर

कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर किया ढेर

0
कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड को 157 रन पर किया ढेर
India vs New Zealand first ODI score updates
India vs New Zealand first ODI score updates
India vs New Zealand first ODI score updates

नेपियर । भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने चार, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तीन और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को बुधवार को पहले वनडे में 38 ओवर में 157 रन पर निपटा दिया।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया किया लेकिन कीवी टीम शमी के शुरूआती दो झटकों से अंत तक नहीं उबर पायी। विलियम्सन ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 81 गेंदों में सात चौकों की मदद से सर्वाधिक 64 रन बनाये। रॉस टेलर ने 41 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 24 रन का योगदान दिया।

मिशेल सेंटनर 14, हेनरी निकोल्स 12 और विकेटकीपर टॉम लाथम 11 दहाई की संख्या में पहुंचने वाले अन्य बल्लेबाज रहे। न्यूजीलैंड ने अपने पहले पांच विकेट 107 रन जोड़कर और आखिरी पांच विकेट मात्र 24 रन जोड़कर गंवाए।

कीवी बल्लेबाज शमी की तेजी से दहले तो कुलदीप-चहल की फिरकी उनकी समझ से बाहर थी। शमी ने छह ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लिए जबकि कुलदीप ने 10 ओवर में 39 रन पर चार विकेट और चहल ने 10 ओवर में 43 रन पर दो विकेट लिए। पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव ने तीन ओवर में 17 रन पर एक विकेट लिया।

शमी ने पहले चार ओवर के अंदर ही मार्टिन गुप्तिल और कोलिन मुनरो को बोल्ड कर दिया। गुप्तिल पांच और मुनरो आठ रन ही बना सके। चहल ने टेलर और लाथम को अपनी ही गेंद पर कैच किया। केदार ने निकोल्स को निपटाया। कुलदीप ने विलियम्सन का कीमती विकेट लेने के अलावा डग ब्रेसवेल, लोकी फर्ग्युसन और ट्रेंट बोल्ट के विकेट लिए। शमी ने सेंटनर को आउट किया। कीवी पारी 38 ओवर में सिमट गयी।