Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India vs New Zealand , ICC cricket World Cup 2019 fourth match canceled without toss due to rain-भारत v/s न्यूजीलैंड : विश्वकप का चौथा मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द - Sabguru News
होम Breaking भारत v/s न्यूजीलैंड : विश्वकप का चौथा मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द

भारत v/s न्यूजीलैंड : विश्वकप का चौथा मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द

0
भारत v/s न्यूजीलैंड : विश्वकप का चौथा मैच बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द

नाटिंघम। इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप पर वर्षा का कहर जारी है और गुरुवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला बारिश के कारण बिना टॉस हुए रद्द घोषित कर दिया गया। मैच रद्द होने से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

विश्वकप में पिछले चार दिनों में यह तीसरा मैच रद्द हुआ है और टूर्नामेंट में अबतक चौथा मैच रद्द हुआ है। मैच रद्द होने से भारत और न्यूजीलैंड को एक-एक अंक मिला है। न्यूजीलैंड के अब चार मैचों से सात अंक हो गए हैं और वह दस टीमों की तालिका में पहले स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया चार मैचों में छह अंकों के साथ दूसरे, भारत तीन मैचों में पांच अंक के साथ तीसरे और मेजबान इंग्लैंड तीन मैचों में चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।

टूर्नामेंट में चौथा मैच रद्द हो जाने से यह विश्वकप टूर्नामेंट के इतिहास में सर्वाधिक रद्द हो जाने वाले मैचों का विश्वकप बन गया है। इससे पहले 1992 और 2003 के विश्वकप में दो-दो मैच रद्द हुए थे। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और श्रीलंका तथा बंगलादेश और श्रीलंका का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था।

विश्वकप मैचों के बारिश के कारण इस तरह रद्द हो जाने से क्रिकेट प्रशंसकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है। मैच रद्द हो जाने के बाद अंपायरों ने भी कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन मौसम पर किसी का वश नहीं है।

ग्राउंड्समैन ने बहुत मेहनत की लेकिन बार-बार बारिश आने से मैच की संभावना लगातार कम होती चली गई। धूप भी नहीं निकली थी और हवा भी नहीं चल रही थी। ग्राउंड्समैन ने कई बार कवर्स को मैदान में अंदर बाहर किया लेकिन अंतत: अंपायरों को मैच रद्द कर देने का फैसला लेना पड़ा।”

बारिश के कारण मैच रद्द होने से विश्वकप के समीकरण दिलचस्प होते जा रहे हैं। श्रीलंका के चार मैचों से चार, वेस्टइंडीज से तीन मैचों से तीन, बांग्लादेश के चार मैचों से तीन और पाकिस्तान के चार मैचों से तीन अंक है। दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों से मात्र एक अंक हैं जबकि अफगानिस्तान का तीन मैचों में खाता नहीं खुला है।

टूर्नामेंट में शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज का साउथम्पटन में मुकाबला होना है। भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से रविवार को मैनचेस्टर में खेलना है। यह इस विश्वकप का महामुकाबला है जिसके टिकट कई महीने पहले ही बिक चुके थे। प्रशंसक नहीं चाहेंगे कि इस मुकाबले पर बारिश की छाया पड़े। न्यूजीलैंड को अब अपना अगला मुकाबला छह दिन बाद दक्षिण अफ्रीका से बर्मिंघम में खेलना है।

इस तरह मैच रद्द होना निराशाजनक : विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गुरुवार को विश्वकप मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो जाने पर गहरी निराशा जताई है। विराट ने मैच रद्द हो जाने के बाद कहा कि मैदान के हालात देखते हुए खेलना कहीं से भी सुरक्षित नहीं था। हम टूर्नामेंट के इस चरण में किसी तरह की चोट नहीं चाहते। हम अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं और हम इस बात को लेकर चिंतित नहीं है कि तालिका में हम कहां खड़े हैं।

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की शुरुआत में लगातार दो जीत से हमारा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। एक-दो अभ्यास सत्रों से खिलाड़ी अपनी लय में बने रहेंगे। उन्हें मैच का समय चाहिए और वह उन्हें रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिल जाएगा। जब आप मैदान में प्रवेश करते हैं तो बाकी सबकुछ पीछे छूट जाता है। भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर जो जुनून रहता है उसका उन खिलाड़ियों पर प्रभाव पड़ सकता है जो पहली बार खेल रहे हैं। लेकिन हमारे लिए यह केवल अपने कौशल को दिखाने की बात है क्योंकि हम सभी पेशेवर हैं।

ओपनर शिखर धवन के बाएं हाथ के अंगूठे की चोट के लिए भारतीय कप्तान ने कहा कि वह लगभग दो सप्ताह तक अपने अंगूठे को प्लास्टर में रखेंगे और हम उसके बाद देखेंगे कि क्या स्थिति रहती है। उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे और टूर्नामेंट के बाद के चरण तथा सेमीफाइनल के लिए उपलब्ध रहेंगे।

मैच रद्द होने से कोई आश्चर्य नहीं : विलियम्सन

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को भारत के खिलाफ विश्वकप मुकाबला गुरुवार को बारिश के कारण रद्द होने पर कोई आश्चर्य नहीं हुआ है। विलियम्सन ने मैच रद्द होने के बाद कहा कि हम पिछले चार दिनों से यहां हैं और हमें सूरज के दर्शन नहीं हुए हैं। इसलिए मैच रद्द होने से हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ। हालांकि यह आदर्श स्थिति नहीं है।

कीवी कप्तान ने साथ ही कहा कि उनकी टीम को अब छह दिन का ब्रेक मिलेगा जिससे वे अगले मैच की तैयारी कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि टिम साउदी और हेनरी निकोल्स अपनी चोटों से अच्छी प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ हमारा अगला मुकाबला है जो एक अच्छी टीम है और उनके खिलाफ खेलते हुए हमें अधिक प्रतिस्पर्धात्मक होना होता है।

विलियम्सन ने कहा कि अगले मैच से पहले छह दिन खिलाड़ियों के लिए ताजा दम होने में मदद करेंगे और अगली चुनौती से वे खुद को तैयार कर सकेंगे।