Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे रॉस टेलर - Sabguru News
होम Sports Cricket अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे रॉस टेलर

अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे रॉस टेलर

0
अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलेंगे रॉस टेलर
india vs New Zealand : Ross Taylor to play 100th international test match of his career
india vs New Zealand : Ross Taylor to play 100th international test match of his career

वेलिंगटन। न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरु हो रहे पहले टेस्ट के दौरान कीर्तिमान रचते हुए अपने करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे।

टेलर अब तक 99वें टेस्ट मैच खेल चुके हैं और भारत के खिलाफ वेलिंगटन में 21 फरवरी से होने वाला मैच उनके करियर का 100वां अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। टेलर इस दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारुप में 100 मैच खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

35 वर्षीय टेलर ने 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने खुलासा करते हुए कहा था कि उन्हें अपने पहले टेस्ट के बाद लगा था कि वह फिर कभी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि टेलर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 15 और चार बनाए थे। इसी तरह दूसरे मुकाबले में 17 और आठ रन ही बना पाए थे।

टेलर ने कुछ दिनों पहले कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद मुझे लगा कि मैं अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाऊंगा। मैं बहुत खुशनसीब था क्योंकि 2005 में टी-20 क्रिकेट आया और 2006 में मैंने पदार्पण किया। समय के साथ मेरे प्रदर्शन कोे देखते हुए मेरा चयन टीम में हुआ। करियर में समय बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के साथ पहली सीरीज के बाद मुझे बंगलादेश के खिलाफ टीम में जगह नहीं मिली। इसके बाद मैंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर टेस्ट सीरीज खेली और पहले मुकाबले में ही शतक ठोका। उस वक्त मुझे अपने ऊपर विश्वास हुआ कि मैं इस स्तर पर बल्लेबाजी कर सकता हूं।

टेलर ने 99 टेस्ट मैचों में 46.28 के औसत से 7174 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने 231 वनडे में 8570 रन बनाए हैं जिसमें 21 शतक तथा 51 अर्धशतक शामिल हैं। टेलर ने 100 टी-20 में सात अर्धशतकों की मदद से 1909 रन बनाए हैं।