मैनचेस्टर। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्वकप के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को पावरप्ले में 10 ओवर में चार विकेट पर 24 रन बनाकर टूर्नामेंट में पावरप्ले का न्यूतनम स्कोर बनाया।
वर्षा से बाधित सेमीफाइनल मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसका शीर्ष क्रम पूरी तरह ध्वस्त हो गया। भारतीय टीम के तीन विकेट महज पांच रन के स्कोर पर गिर गए और पावरप्ले की अंतिम गेंद पर दिनेश कार्तिक भी अपना विकेट गंवा बैठे।
शुरुआती झटकों से लड़खड़ाई भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने पहले 10 ओवर पूरी तरह बांधे रखा और टीम इस दौरान मात्र 24 रन ही बना सकी जो इस विश्वकप में किसी टीम द्वारा पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है।
न्यूजीलैंड की टीम ने इसी मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 27 रन बनाए थे जो इस टूर्नामेंट में पावरप्ले का दूसरे न्यूनतम स्कोर है। अब भारत ने 10 ओवर में 24 रन बनाकर यह अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में 10 ओवर के पॉवरप्ले में 28 रन बनाए थे।