Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
india vs pakistan : virat kohli breaks sachin tendulkar's record becomes fastest to 11000 runs-विराट कोहली वनडे में बने सबसे तेज 11 हजारी - Sabguru News
होम Breaking विराट कोहली वनडे में बने सबसे तेज 11 हजारी

विराट कोहली वनडे में बने सबसे तेज 11 हजारी

0
विराट कोहली वनडे में बने सबसे तेज 11 हजारी

मैनचेस्टर। भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजारी बन गए हैं और इस मामले में उन्होंने अपने देश के ही क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

11 साल से एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहे विराट ने इंग्लैंड में चल रहे एकदिवसीय विश्वकप में रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में अपनी 77 रन की पारी का 57वां रन बनाने के साथ ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। विराट 222वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे जबकि सचिन ने 11 हजार रनों के लिए 276 पारियां खेली थीं।

विराट वनडे में 11 हजार रन पूरे करने वाले भारत के तीसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं। 30 वर्षीय विराट ने 18 अगस्त 2008 को दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे पदार्पण किया था। विराट तब से अब तक 230 वनडे खेल चुके हैं। विराट ने पिछले साल अक्टूबर में अपने 10 हजार रन पूरे किए थे और नौ महीने के अंदर ही उन्होंने अगले एक हजार रन बना डाले।

उन्होंने अपने पदार्पण वर्ष 2008 में 159 रन बनाये थे, उसके बाद 2009 में 325 रन, 2010 में 995 रन, 2011 में 1381 रन, 2012 में 1026 रन, 2013 में 1268 रन, 2014 में 1054 रन, 2015 में 623 रन, 2016 में 739 रन, 2017 में 1460 रन, 2018 में 1202 रन और 2019 में अबतक 14 मैचों में 788 रन बना चुके हैं। विराट के 230 मैचों में 11,020 रन हो गए हैं।

एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में विराट इस समय नौंवें नंबर पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने इस विश्वकप में हमवतन राहुल द्रविड़ (10889) को पीछे छोड़ दिया है। भारत में उनसे आगे सौरभ गांगुली (11363) और विश्व रिकार्डधारी सचिन (18426 रन) हैं।