Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ग्रीम स्मिथ ने उठाए विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल - Sabguru News
होम Breaking ग्रीम स्मिथ ने उठाए विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल

ग्रीम स्मिथ ने उठाए विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल

0
ग्रीम स्मिथ ने उठाए विराट कोहली के नेतृत्व क्षमता पर उठाए सवाल
India vs South Africa : Graeme Smith Raises Big Questions Over Virat Kohli's Leadership Skills
India vs South Africa : Graeme Smith Raises Big Questions Over Virat Kohli's Leadership Skills
India vs South Africa : Graeme Smith Raises Big Questions Over Virat Kohli’s Leadership Skills

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीक के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारत के कप्तान विराट कोहली की नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठाए हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट मैच में उसके ऊपर सम्मान बचाने का सवाल होगा।

कोहली ने अपने कप्तानी करियर की अच्छी शुरुआत की थी और घर में लगातार सीरीजों में बड़ी से बड़ी टीमों को मात दी थी।

दक्षिण अफ्रीकी टीवी नेटवर्क सुपर स्पोर्ट द्वारा आयोजित कराए गए एक कार्यक्रम में स्मिथ ने कोहली की कप्तानी पर सवाल उठाए। इस कार्यक्रम में उनके साथ भारत के पूर्व कप्तान और कॉमेंटेटर सुनील गावस्कर और जिम्बाब्वे के पॉमी बांगवा थे।

दक्षिण अफ्रीका के सबसे सफल टेस्ट कप्तान स्मिथ ने कहा कि जब मैं उन्हें देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि वह खेल के लंबे प्रारूप में भारतीय टीम के कप्तानी के सही विकल्प हैं।

उन्होंने कहा कि इस साल के अंत में। वह घर से बाहर हैं। उन पर दबाव होगा। मीडिया उनसे सवाल करेगी। आप जब घर से बाहर होते हो और एक टीम बनाने में सघर्ष कर रहे होते हो तो मैं नहीं समझता की विराट इस दबाव को झेल सकते हैं या भारत के पास इस माहौल के लिए उपयुक्त कप्तान है।

स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम के स्टाफ में एक ऐसा शख्स होना चाहिए जो कोहली को लगतारा चुनौती देता रहे। उन्होंने कहा कि जब मैं विराट की तरफ देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें सपोर्ट स्टाफ में किसी की जरूरत है। जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार चुनौती देता रहे।