महिला क्रिकेटर अब धीरे-धीरे पुरुषों के रिकार्ड्स की बराबरी कर रही है। हाल ही में दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) ने बुधवार को इतिहास रच दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में जैसे ही मिताली मैदान पर उतरीं, उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली। वह दुनिया की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई, जिनका वनडे करियर 20 साल से ऊपर का रहा।
इसके साथ ही वह महिला और पुरुष क्रिकेटरों में इतने लंबे वनडे करियर वाली दुनिया की चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का हैं। सचिन का वनडे करियर 22 साल 19 दिन का रहा था। उन्होंने दिसंबर 1989 में डेब्यू किया था और मार्च 2012 को वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
वहीं मिताली ने 26 जून 1999 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया था और अभी उनका करियर जारी है। 20 साल 105 दिन में उन्होंने 204 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके 6 हजार से भी अधिक रन हैं।