Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक साथ जाने लगे अय्यर और पंत, जानें फिर क्या हुआ - Sabguru News
होम Breaking जब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक साथ जाने लगे अय्यर और पंत, जानें फिर क्या हुआ

जब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक साथ जाने लगे अय्यर और पंत, जानें फिर क्या हुआ

0
जब नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए एक साथ जाने लगे अय्यर और पंत, जानें फिर क्या हुआ
india-vs-south-africa-virat-kohli-clarify-why-rishabh-pant-shreyas-iyer-stand-up-to-play-at-number-4
india-vs-south-africa-virat-kohli-clarify-why-rishabh-pant-shreyas-iyer-stand-up-to-play-at-number-4
india-vs-south-africa-virat-kohli-clarify-why-rishabh-pant-shreyas-iyer-stand-up-to-play-at-number-4

रविवार को टी20 सीरीज का अंतिम और तीसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कप्तान क्विंटन डी कॉक (नाबाद 79) के आक्रामक अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत को 9 विकेट से मात दी। इसी के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को 9 विकेट पर 134 रन के मामूली स्कोर पर दिया। जिसके जवाब में अफ्रीका ने 16.5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाकर आसान जीत हासिल कर ली।

वहीं एक बार फिर भारतीय टीम नंबर चार की परेशानी से झुजती नजर आई। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ( Shreyas Iyer) के साथ बल्लेबाजी के लिए उठे। अब इस सवाल खड़े होने लगे है।

इसका जवाब विराट ने मैच के बाद बताया, “उस वक्‍त गलतफहमी के कारण ऐसा हुआ। टीम मैनेजमेंट और दोनों खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी की वजह से उस वक्‍त दोनों बल्‍लेबाज मैदान पर आने लगे। जिसके बाद मैंने इस कंफ्यूजन को दूर किया।” विराट ने कहा, “बल्‍लेबाजी कोच विक्रम राठौर से दोनों बल्‍लेबाजों की बात हुई थी। हमने फैसला लिया था कि खेल में किस परिस्थिति में कौन सा बल्‍लेबाज पहले खेलने आएगा।”

कोहली ने कहा कि रणनीति के मुताबिक, 10 ओवर से पहले विकेट गिरने पर अय्यर को उतरना था और उसके बाद पंत को, जबकि धवन का विकेट आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था। इसका मतलब क्रीज पर अय्यर को जाना था। कोहली ने कहा दोनों बल्लेबाज शायद ये नहीं समझ पाए कि उस परिस्थिति में किसे जाना था।