Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इशांत शर्मा के पास भारत का सबसे कामयाब पेसर बनने का मौका, बस करना होगा ये काम - Sabguru News
होम Sports Cricket इशांत शर्मा के पास भारत का सबसे कामयाब पेसर बनने का मौका, बस करना होगा ये काम

इशांत शर्मा के पास भारत का सबसे कामयाब पेसर बनने का मौका, बस करना होगा ये काम

0
इशांत शर्मा के पास भारत का सबसे कामयाब पेसर बनने का मौका, बस करना होगा ये काम
india-vs-west-indies-2nd-test-ishant-sharma-set-to-break-kapil-dev-record-at-jamaica
india-vs-west-indies-2nd-test-ishant-sharma-set-to-break-kapil-dev-record-at-jamaica
india-vs-west-indies-2nd-test-ishant-sharma-set-to-break-kapil-dev-record-at-jamaica

स्पोर्ट्स डेस्क भारत और वेस्टइंडीज के बीच इन दिनों दो टेस्ट मैचों टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। भारत ने पहले टेस्ट में बढ़ी जीत दर्ज की थी, वहीं वह दूसरा टेस्ट जीत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। दूसरी तरफ भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा के पास भारत का सबसे कामयाब पेसर बनने का मौका है। इशांत अगर जमैका टेस्ट में एक विकेट ले लेते हैं तो वो विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन जाएंगे।

यह रिकॉर्ड अभी कपिल देव (Kapil Dev) के नाम है। उन्होंने विदेशी धरती पर 155 विकेट 45 मैचों में लिए हैं। वहीं इशांत ने भी इतने ही विकेट 45 मैचों में लिए हैं। एशिया से बाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में भारतीय तेज गेंदबाजों में अनिल कुंबले (Anil Kumble) पहले नंबर पर हैं। उन्होंने ऐसे 50 मैचों में 200 विकेट झटके हैं।

इशांत फॉर्म में हैं
बता दें पिछले 5 सालों में एशिया के बाहर इशांत का जबर्दस्त प्रदर्शन रहा है। वो 23 टेस्ट मैचों में 88 विकेट अपने नाम कर चुके हैं और उनका औसत महज 26.59 है। इस दौरान वो 5 बार एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं। वह एक मैच में 10 मैच विकेट भी हासिल कर चुके है।

पहले टेस्ट में किया शानदार प्रदर्शन
इशांत ने एंटीगा टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने इस टेस्ट कुल 8 विकेट अपने नाम किए थे। इशांत ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किए थे। बता दें अगर इशांत ने अब एंटीगा टेस्ट में कुल 7 विकेट अपने नाम कर लिए तो उनके वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 टेस्ट विकेट भी पूरे हो जाएंगे।