पोर्ट ऑफ स्पेन। भारतीय रन मशीन और कप्तान विराट कोहली ने किसी भी देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक बनाने के मामले में हमवतन क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
विराट ने बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नाबाद 114 रनों की पारी खेली और अपने एकदिवसीय वनडे करियर का 43वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ शतक बना लिए और सचिन के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए नौ शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 70 पारियों में नौ शतक लगाए थे जबकि विराट ने विंडीज के खिलाफ 35 पारियों में नौ शतक लगाकर मास्टर ब्लास्टर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। विराट ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ आठ-आठ शतक बनाए हैं। सचिन के श्रीलंका के खिलाफ आठ शतक हैं।
इसके अलावा कप्तान के रुप में वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट दूसरे स्थान पर हैं। विराट ने कप्तान रहते अबतक 21 शतक लगाए हैं। विराट से आगे इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने कप्तान रहते एकदिवसीय प्रारुप में 22 शतक जड़े थे।
इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डीविलियर्स 13 शतकों के साथ तीसरे और भारत के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली 11 शतकों के साथ चौथे नंबर पर हैं।