स्पोर्ट्स डेस्क। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तहत भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 68.5 ओवर में 6 विकेट गंवा कर 203 रन बना लिए हैं। रवींद्र जडेजा (3 रन) और ऋषभ पंत (20 रन) क्रीज पर हैं।
शुरुआत में भारतीय पारी लड़खड़ा गई थी, लेकिन एक छोर पर लोकेश राहुल (44) रुके रहे। उन्होंने अजिंक्य रहाणे के साथ चौथे विकेट के लिए 68 रनों की उपयोगी साझेदारी की। इसके बाद रहाणे (81) और हनुमा विहारी (32) ने 82 रनों की साझेदारी कर भारत को संकट से निकाला। बता दें, वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच ने तीन अहम विकेट लिए, जबकि शेनॉन गैब्रियल को दो विकेट मिले।
रोहित-अश्विन टीम में नहीं
आपको बता दें, पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी गई। लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है। वहीं ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव और उमेश यादव इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।