राजकोट। कप्तान विराट कोहली (139) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 100) की शतकीय पारियों के बाद भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को नौ विकेट पर 649 रन का भारी भरकम स्कोर बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी।
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था और दूसरे दिन 149.5 ओवर में जडेजा का पहला टेस्ट शतक पूरा होने के साथ ही एक 649 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी। जडेजा 100 रन और मोहम्मद शमी 02 रन पर नाबाद रहे।
29 साल के जडेजा ने अपने 38वें टेस्ट में 132 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के लगाकर नाबाद 100 रन बनाये जबकि लंच से पहले कप्तान विराट ने अपना 24वां टेस्ट शतक पूरा किया।
उन्होंने 123वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और महान बल्लेबाज़ आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरे सबसे तेज़ 24 शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ भी बन गए। भारत की पारी के पहले दिन 18 साल के पदार्पण बल्लेबाज़ और ओपनर पृथ्वी शॉ ने 134 रन की शतकीय पारी खेली थी।