नयी दिल्ली | भारत ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के तालिबान के साथ संघर्ष विराम की अवधि बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “ हम अफगानिस्तान में संघर्ष विराम और इसके विस्तार को लेकर गनी के निर्णय का स्वागत करते हैं। संघर्ष विराम से शांत, सुरक्षित, समृद्ध और बहुलतावादी अफगान राष्ट्र के निर्माण में भी मदद मिलेगी।”
कुमार ने कहा कि लंबे समय से आतंकवादी हिंसा का दंश झेल रही अफगानिस्तान की मित्रवत जनता को राहत मिल सके, इसके लिए भारत सभी प्रयास करेगा। उल्लेखनीय है कि अफगानी राष्ट्रपति ने संघर्ष विराम के नौ दिनों के विस्तार की एकतरफा घोषणा की है , हालांकि तालिबान ने संघर्ष विराम के विस्तार को लेकर सरकार के प्रस्ताव को खारिज किया है।