Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयाेग करेगा - Sabguru News
होम Delhi कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयाेग करेगा

कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयाेग करेगा

0
कोरोना से लड़ाई में भारत जी-20 देशों के साथ सहयाेग करेगा
India will cooperate with G20 countries in the fight against Corona
India will cooperate with G20 countries in the fight against Corona
India will cooperate with G20 countries in the fight against Corona

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डाॅ हर्षवर्धन ने जी-20 देशों के समूह को आश्वस्त किया है कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत उनके साथ है और इससे निपटने के लिए वैक्सीन और ड्रग पर किए जा रहे शोध कार्यों में सहयोग करेगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता लव अग्रवाल ने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि डॉ हर्षवर्धन ने इन देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग में कहा है कि काेरोना वायरस से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों में भारत उनके साथ है।

उन्होंने बताया कि डॉ हर्षवर्धन ने कल राजीव गांधी अस्पताल का दौरा करते हुए वहां के चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बातचीत कर उनकी हौसला आफजाई की और कोरोना वायरस से निपटने में लिए अस्पताल की तैयारियों की समीक्षा भी की थी। उन्होंने कहा, लाॅकडाउन के दूसरे चरण में जिस तरह के अनुशासन का पालन हम आज कर रहे हैं, उसका लाभ हमें अभी मिल रहा है और आगे आने वाले दिनों में इसके परिणाम दिखाई देने शुरू हो जाएंगे।

अग्रवाल ने बताया कि गोवा अब ऐसा राज्य बन गया है जहां कोराेना संक्रमण के सभी मरीज ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा पुड्डुचेरी का माहे, कर्नाटक का कोडागु और उत्तराखंड का पौढ़ी गढ़वाल उन जिलों में शुमार हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोराेना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

अग्रवाल ने बताया कि देश में इस समय कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या 17265 है और रविवार से अब तक 1553 नए मामले सामने आए हैं तथा इसी अवधि में 36 और लोगोंं की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 543 हो गया है। इसके अलावा कल 316 लोगों के और ठीक हो जाने से अब तक 2546 लाेग इस बीमारी से उबर चुके हैं और यह 14़ 75 प्रतिशत हो गई है जिसमें लगातार इजाफा हो रहा है।