Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
India will not be deaf to host ICC Twenty20 World Cup - भारत करेगा बधिर आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी - Sabguru News
होम Sports Cricket भारत करेगा बधिर आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी

भारत करेगा बधिर आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी

0
भारत करेगा बधिर आईसीसी ट्वंटी 20 विश्वकप की मेजबानी
India will deaf to host ICC Twenty20 World Cup
 India will deaf to host ICC Twenty20 World Cup
India will deaf to host ICC Twenty20 World Cup

नयी दिल्ली । भारत पहली बार आईसीसी के बधिर ट्वंटी 20 क्रिकेट विश्वकप की मेजबानी करेगा जिसे नवंबर में आयोजित किया जाएगा।

भारत में बधिर क्रिकेट के प्रचार की प्रमुख संस्था एवं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) से मान्यता प्राप्त बधिर क्रिकेट सोसायटी(डीसीएस) इस विश्वकप का आयोजन करेगी। आठ देश नौ दिनों तक चलने वाले इस टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे जहां 200 से अधिक खिलाड़ी उतरेंगे।

राष्ट्रीय राजधानी के गुरूग्राम में 23 से 30 नवंबर तक बधिर विश्वकप का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट में मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, श्रीलंका, नेपाल, बंगलादेश और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं। बधिर क्रिकेट सोसायटी के महासचिव सुमित जैन ने कहा,“ देश में क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है और हमें यकीन है कि दिव्यांगों के क्रिकेट को भी भारत की मेजबानी में अधिक लोकप्रियता मिलेगी।”

अाईसीसी के बधिर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्टीफन पिचोस्की ने कहा,“हमें खुशी है कि भारत आईसीसी के बधिर क्रिकेट विश्वकप के दूसरे संस्करण की मेजबानी कर रहा है। दुनियाभर में इस टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साह है और भारत आना काफी खास है जहां क्रिकेट काफी लोकप्रिय है।”