अहमदाबाद। पहले मैच में आठ विकेट की करारी हार झेलने के बाद भारत को पांच मैचों की टी-20 सीरीज में बराबरी हासिल करने के लिए रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले दूसरे मैच से पूर्व अपनी रणनीति की समीक्षा करनी होगी।
भारतीय टीम कल पहले मुकाबले में 20 ओवर में सात विकेट पर 124 रन का मामूली स्कोर ही बना पायी थी जबकि इंग्लैंड ने 15.3 ओवर में दो विकेट पर 130 रन बनाकर एकतरफा अंदाज में लक्ष्य हासिल कर लिया।
टीम इंडिया की पहले मुकाबले में सारी रणनीति गलत साबित हुई। सबसे पहले ओपनर रोहित शर्मा को विश्राम देना ही एक गलत फैसला था। टीम प्रबंधन ने रोहित को विश्राम देकर शिखर धवन और लोकेश राहुल को ओपनिंग में आजमाया लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे। टीम को यदि बराबरी हासिल करनी है तो उसे रोहित को वापस ओपनिंग में लाना होगा।
कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा था कि खिलाड़ियों ने गंभीरता नहीं दिखाई और अपने शॉट सही ढंग से नहीं खेले लेकिन विराट को अपनी बात को पहले खुद पर लागू करना होगा क्योंकि वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। टीम को विकेटकीपर ऋषभ पंत के बल्लेबाजी क्रम के बारे में भी सोचना होगा।पंत को चौथे नंबर और बल्लेबाजी आलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को आठवें नंबर पर भेजा गया था।
सुंदर को पंत और हार्दिक पांड्या जैसे हिटर से ऊपर भेजा जाना चाहिए। ताकि उन्हें पारी को संभालने का पूरा मौका मिल सके। पंत और पांड्या जैसे हिटर को स्लॉग ओवरों में भेजना ही ठीक होगा जहां उनका काम सिर्फ गेंदबाजों की पिटाई करना रहे।
गेंदबाजी भी भारत का कमजोर पक्ष रही। वैसे भी जब बल्लेबाज बड़ा स्कोर खड़ा न कर सकें तो गेंदबाजों के पास करने को कुछ नहीं रह जाता है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने चोट के बाद वापसी की और दिसम्बर 2019 के बाद अपना मैच खेला। पहले मैच में टीम में तीन स्पिनर खेले लेकिन कोई भी चल नहीं पाया।
टीम को युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की पुरानी जोड़ी की सख्त जरूरत है। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को छोटे फॉर्मेट से कब तक दूर रखा जा सकता है यदि विराट की नजर में सुंदर और अश्विन एक ही अंदाज के खिलाड़ी हैं तो गेंदबाजी के लिहाज से अश्विन को ही मौका मिलना चाहिए और यदि बल्लेबाजी के लिहाज से सुंदर को खेलाया जाता है तो उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर मौका मिलना चाहिए।
इंग्लैंड की टीम पूरी तैयारी के साथ इस सीरीज में उतरी है और उसके खिलाड़ी खेल के हर विभाग में भारतीय खिलाड़ियों से बेहतर नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड ने भारत पर टी-20 मुकाबलों में 8-7 की बढ़त बना ली है। अब यह कप्तान विराट पर है कि वह टेस्ट सीरीज की तरह वह अपनी टीम को वापसी के लिए प्रेरित कर पाते हैं या नहीं।