नयी दिल्ली । ब्राज़ील के ब्रासिलिया शहर में सातवीं जूनियर वर्ल्ड वुशू प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ियों ने चार रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल नौ पदक जीते।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन जारी रहा। सरिता ने 48 किग्रा, बबलू मुंडा ने 42 किग्रा, मोहम्मद सलीम कुमार ने 56 किग्रा और रोहित ने 80 किग्रा में रजत पदक जीते जबकि जाह्नवी मेहरा ने 52 किग्रा, श्रुति सरवरिया ने 60 किग्रा, हिमांशु विश्वकर्मा ने 56 किग्रा और ताऊलू में एच करनजीत सिंह ने दो कांस्य पदक जीते।
भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा। पिछली जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप 2016 में भारतीय टीम ने एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। खेल मंत्रालय और भारतीय खेल प्राधिकरण ने टीम की बधाई दी है। भारतीय वूशु संघ के अध्यक्ष भूपेंदर सिंह बाजवा ने भी खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी है।