पालेमबंग । भारत की सेपक टकरा टीम ने अपनी सार्थकता साबित करते हुये 18वें एशियाई खेलों में इस मुकाबले का कांस्य पदक पहली बार जीत लिया।
भारतीय पुरूष रेगू टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही अपने लिये पदक सुनिश्चित कर लिया था। भारत को सेमीफाइनल में गत चैंपियन थाईलैंड से मंगलवार को 0-2 से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा। भारतीयों के लिये लगभग अनजान इस खेल में यह पदक निश्चित रूप से संजीवनी का काम करेगा।
भारत ने अपने अभियान की शुरूआत ईरान को 2-1 से हराकर की थी लेकिन उसे दूसरे मैच में इंडोनेशिया से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। ईरान अपने दोनों मैच हार गया था जिससे वह बाहर हो गया और भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। भारतीय सेपक टकरा महासंघ के महासचिव योगेंद्र सिंह दहिया ने इस पदक को ऐतिहासिक बताया है।