आकलैंड। मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (नाबाद 58) और ओपनर लोकेश राहुल (56) के शानदार अर्धशतकों से भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी-20 मुकाबले में शुक्रवार को आसानी से छह विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
न्यूजीलैंड ने ओपनर कॉलिन मुनरो (59), कप्तान केन विलियम्सन (51) और रॉस टेलर (नाबाद 54) के अर्धशतकों से पांच विकेट पर 203 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन भारत ने 19 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाकर मैच समाप्त कर दिया और छह गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
अय्यर ने 29 गेंदों पर नाबाद 58 रन की मैच विजयी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। भारत ने इस तरह रिकॉर्ड चौथी बार 200 से ऊपर लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया। भारत की लक्ष्य का पीछा करते हुए यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है।
अय्यर ने टिम साउदी पर विजयी छक्का मारकर मैच समाप्त किया। अय्यर ने साउदी के पारी के 19वें ओवर की पहली गेंद पर छक्का और दूसरी गेंद पर चौका मारकर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस ओवर में कुल 18 रन पड़े और भारत ने आसान जीत हासिल कर ली जबकि लक्ष्य बड़ा था। अय्यर को उनकी मैच विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने उपकप्तान रोहित शर्मा को दूसरे ओवर में ही गंवा दिया। रोहित ने एक छक्का लगाया लेकिन मिशेल सेंटनर ने उन्हें रॉस टेलर के हाथों कैच करा दिया। रोहित छह गेंदों में सात रन बना सके। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे ओपनर लोकेश राहुल ने अपने कप्तान विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की।
राहुल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद लेग स्पिनर ईश सोढी का शिकार बने। राहुल ने 27 गेंदों पर 56 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए। राहुल का विकेट 115 के स्कोर पर गिरा। इसके छह रन बाद कप्तान विराट भी आउट हो गए। विराट का विकेट तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर ने लिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में 80 रन की शानदार शुरुआत की। मार्टिन गुप्तिल ने 19 गेंदों पर 30 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। मुनरो 42 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों के सहारे 59 रन बनाकर टीम के 116 के स्कोर पर आउट हुए।
कॉलिन डी ग्रैंडहोम खाता खोले बिना आउट हो गए। गुप्तिल को शिवम दुबे ने, मुनरो को शार्दुल ठाकुर ने और ग्रैंडहोम को रवींद्र जडेजा ने आउट किया। मेजबान टीम के तीन विकेट मात्र 117 रन पर गिर गए थे लेकिन विलियम्सन ने फॉर्म में वापसी करते हुए अर्धशतक बनाया। कीवी कप्तान ने टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की।
विलियम्सन ने 26 गेंदों पर 51 रन की तूफानी पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। विलियम्सन को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने आउट किया जबकि जसप्रीत बुमराह ने टिम सीफर्ट का विकेट लिया। टेलर 27 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे 54 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर एक विकेट, शार्दुल ठाकुर ने 44 रन पर एक विकेट, युजवेंद्र चहल ने 32 रन पर एक विकेट, दुबे ने 24 रन पर एक विकेट और जडेजा ने 18 रन पर एक विकेट लिया जबकि मोहम्मद शमी चार ओवर में 53 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले पाए।