नई दिल्ली। बीमा कंपनी इंडियाफर्स्ट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने आज इंडियाफर्स्ट लाइफ ई-टर्म प्लस प्लान लॉन्च करने की घोषणा की।
यह गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाला, व्यक्तिगत शुद्ध जोखिम प्रीमियम, जीवन बीमा योजना, आपके प्रियजन को वचन देकर जीवन की निश्चितताओं की रक्षा के लिए डिज़ाइन की गई है, जिसमें आर्थिक रूप से पूरा भविष्य सुरक्षित है।
कंपनी ने कहा कि जीवन बीमा खरीदने की आवश्यकता के प्रति उपभोक्ता की प्राथमिकता में जागरूकता के साथ, एक अलग बदलाव आया है। सात इनोवेटिव कवरेज विकल्पों के साथ इंडियाफर्स्ट लाइफ ई-टर्म प्लस प्लान लॉन्च किया गया है।
उसने कहा कि पॉलिसीबाजार डॉटकॉम के परामर्श से यह शुद्ध सुरक्षा योजना विकसित की गई है और यह टर्म इंश्योरेंस स्पेस और प्रतिस्पर्धी मूल्य पर उपलब्ध सबसे लचीली पालिसी पेशकशों में से एक है।
यह प्लान डिजिटल माध्यमों से इस योजना की खरीद पर एक विशेष प्रथम वर्ष की छूट भी प्रदान करता है जो कि इसे पॉलिसी बाजार के ग्राहकों लिए एक आकर्षक प्रस्ताव बनाता है।