नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हमले को नाकाम करते हुये बुधवार को उसके एक लड़ाकू विमान को मार गिराया हालाँकि इस कार्रवाई के दौरान एक भारतीय विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और उसके पायलट के बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने आज यहाँ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पर हुये आतंकवादी हमले के बाद भारत ने मंगलवार को पाकिस्तान के बालाकोट स्थिति जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी शिविर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की थी।
उसके जवाब में पाकिस्तान ने बुधवार सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया जिस पर कार्रवाई करते हुये वायु सेना ने उसका एक लड़ाकू विमान मार गिराया।
कुमार ने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान वायुसेना ने एक मिग 21 विमान खो दिया जो पाकिस्तानी क्षेत्र में गिरा है। विमान का पायलट अभी लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि पायलट उसके कब्जे में है। उन्होंने कहा कि उसके उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।