अहमदाबाद। वायु सेना का दोहरे इंजन वाला एक जगुआर लड़ाकू विमान मंगलवार को गुजरात में जामनगर वायु सेना अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद कच्छ जिले के मुंद्रा तालुका के बेराजा गांव के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया और इस हादसे में पायलट की मौत हो गई।
विमान के गिरने से नीचे घास चर रहे आधा दर्जन से अधिक पशुओं की भी मौत हो गई। रक्षा प्रवक्ता बीबी पांडेय ने बताया कि नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान विमान सुबह पौने दस बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके पायलट और वरिष्ठ वायु सेना अधिकारी एयर कोमोडोर संजय चौहान की मौत हो गई।
हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चला है और इसका पता लगाने के लिए जांच (कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी) के आदेश दिए गए हैं।
ज्ञातव्य है कि वायु सेना के वायुयानों से जुड़ी पिछले कुछ माह में यह दूसरी घातक दुर्घटना है। इससे पहले असम के माजुली द्वीप पर एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में विंग कमांडर स्तर के दो पायलटों को जान गंवानी पड़ी थी।