Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सहारनपुर में तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा सेना का हेलीकाप्टर - Sabguru News
होम India City News सहारनपुर में तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा सेना का हेलीकाप्टर

सहारनपुर में तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा सेना का हेलीकाप्टर

0
सहारनपुर में तकनीकी खराबी के कारण उतारना पड़ा सेना का हेलीकाप्टर

सहारनपुर। भारतीय वायु सेना के 88वें स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस की ओर उड़ान भर रहे भारतीय वायुसेना के हेलीकाप्टर को तकनीकी खराबी के चलते गुरूवार को सहारनपुर में लैड कराना पड़ा।

वायु सेना सूत्रों ने यहां बताया कि सरसावा हवाई अड्डे से सुबह छह हेलीकाप्टर जा रहे थे कि करीब साढ़े आठ बजे हेलीकाप्टरों का दल के अंतिम हेलीकाप्टर हवा में तकनीकी खराबी के चलते लड़खड़ाने लगा।

इस हेलीकाप्टर में पायलट कुलदीप समेत तीन पायलट सवार थे। उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए इस हेलीकाप्टर को वापस मोड़ा और थाना रामपुर मनिहारान के गांव कल्लरपुर गुर्जर में किसान राजेंद्र सिंह के खेत में आपातकालीन लेंडिंग की। हेलीकाप्टर और तीनो पायलट सुरक्षित हैं।

इस हेलीकाप्टर के खराब होने के दो घंटे बाद सरसावा हवाई अड्डे से जरूरी उपकरण और तकनीशिन को लेकर एक अन्य हेलीकाप्टर उसी स्थान पर उतारा। उपकरण और तकनीशिन को छोड़कर वापस लौट गए।

ग्रामीण और बच्चों ने मौके पर पहुंचकर हेलीकाप्टर को नजदीक से देखा और पायटलों को मदद का भरोसा दिया। थोड़े देर के बाद ही सेना के कमांडर मौके पर पहुंच गए और उन्होंने चारों ओर से घटनास्थल को घेर लिया। रामपुर थाने के पुलिस निरीक्षक कुलदीप सिंह, थाना नानोता के प्रभारी वीरेश गिरि, थानाध्यक्ष बड़गांव सीओ फायर आदि मौके पर पहुंच गए।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हेलीकाप्टर और तीनों पायलट सुरक्षित हैं। पायलटों की सूझबूझ से वायुसेना दिवस के मौके पर यह कीमती हेलीकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया। वायुसेना के अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

अच्छी बात यह रही कि पायलटों ने आपातकालीन लेंडिंग के लिए जिस खेत को चुना वहां से कुछ दिन पहले ही धान की फसल काटी जा चुकी थी। लैंडिंग के लिए वह स्थल पूरी तरह से सुरक्षित था।