श्रीनगर। वायु सेना का लड़ाकू विमान बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पॉयलटों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से दो शव मिले हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायु सेना का विमान बडगाम तकनीकी हवाईअड्डे से उड़ान भरने के बाद करीब 1040 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि जेट का मलबा बडगाम हवाईअड्डे से सात किलोमीटर दूर गारेंद कलां में खुले मैदान में मिला।
दुर्घटनाग्रस्त जेट विमान से बाहर निकल पाने में विफल पॉयलट और सह-पाॅयलट की इस हादसे में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना के बाद मौके के आस-पास के इलाके को सील कर दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने दो भयंकर विस्फोट की आवाज सुनी। दुघर्टना के बाद विमान में आग लग गई और इसके मलबे खुले मैदान में गिरे जिसके बाद आस-पास के लोग सबसे पहले वहां पहुंचे।