जयपुर। पाकिस्तान से आ रहे जार्जिया के एक मालवाहक विमान एएन-12 को वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने आज संदिग्ध गतिविधि के चलते घेरकर जयपुर हवाई अड्डे पर उतारा जहां इसके चालक दल से पूछताछ की जा रही है।
वायु सेना के अनुसार एक अज्ञात विमान ने शाम सवा तीन बजे उत्तरी गुजरात सेक्टर में भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया। उस सयम विमान का पहचान संकेत चालू था। विमान ने अधिकृत वायु मार्ग का इस्तेमाल नहीं किया और न ही वह भारतीय एजेन्सियों के रेड़ियो संदेश का जवाब दे रहा था।
मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के चलते अधिकृत वायु मार्ग अभी बंद है और इस विमान ने अनियमित मार्ग से भारतीय वायु सीमा में प्रवेश किया। इसका पता चलते ही वायु सेना ने अपने लड़ाकू विमानों को इसे घेरने के लिए उडाया।
लड़ाकू विमानों के इस विमान के नजदीक पहुंचने पर पता चला कि यह जार्जिया का मालवाहक ए एन-12 विमान था जो 27 हजार फुट की ऊंचाई पर उड रहा था। इस दौरान विमान ने अंतर्राष्ट्रीय फ्रीक्वेंसी और इशारों का भी कोई जवाब नहीं दिया।
जब लड़ाकू विमानों ने इसे चुनौती दी तो विमान की ओर से जानकारी दी गई कि यह एक गैर नियमित उडान है और उसने जार्जिया की राजधानी तबलिसी से वाया कराची दिल्ली के लिए उडान भरी है।
इसके बाद लड़ाकू विमानों ने इसे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरने के लिए मजबूर कर दिया। जयपुर में उतरने के बाद विमान के चालक दल से पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार इस विमान को घेरने के लिए वायु सेना के दो सुखोई लड़ाकू विमानों ने उडान भरी।