Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indian Air Force launches its 'Air Combat' mobile game on android and ios - Sabguru News
होम World Asia News भारतीय वायु सेना ने लांच किया अपना ‘Air Combat’ मोबाइल गेम

भारतीय वायु सेना ने लांच किया अपना ‘Air Combat’ मोबाइल गेम

0
भारतीय वायु सेना ने लांच किया अपना ‘Air Combat’ मोबाइल गेम
Indian Air Force launches its 'Air Combat' mobile game on android and ios
Indian Air Force launches its 'Air Combat' mobile game on android and ios
Indian Air Force launches its ‘Air Combat’ mobile game on android and ios

भारतीय सेना | इंडिन एयरफोर्स ने Air Combat गेम लॉन्च किया। गेम का नाम Indian Air Force: A cut above रखा गया। एयर चीफ मार्शल बी.एस. धनोआ ने गेम को लॉन्च किया। गेम का मससद यूथ को इंडियन एयरफोर्स के बारे अवेयर करना और उन्हें एयरफोर्स ज्वाइन करने के लिए एनकरेज करना है। इसमें ट्रेनिंग, सिंगल प्लेयर और फ्री फ्लाइट जैसे कई मोड शामिल हैं। गेम एंड्रॉयड और iOS के लिए उपलब्ध है, यहां से आप फ्री डाउनलोड कर सकते हैं।

Indian Air Force: A cut above में 10 मिशन दिए गए हैं जिसमें अलग अलग स्टोरीलाइन है। यहां फाइटर्स, ट्रांसपोर्ट और हेलिकॉप्टर्स मिलेंगे। ये गेम ऑफलाइम भी खेला जा सकता है। यानी आपके मोबाइल में इंटरनेट नहीं है फिर भी आराम से आप इस गेम को खेल सकते हैं। Indian Air Force: A cut above गेम में मल्टी प्लेयर का भी ऑप्शन मिलेगा जिसके तहत आप पबजी जैसे ही अलग अलग लोगों के साथ ऑनलाइन कनेक्ट हो कर खेल सकेंगे। इस गेम में ऑग्मेंटेड रियलिटी का भी फीचर दिया गया है जो इसके एक्स्पीरिएंस को और बेहतर करेगा।

गेम ट्रेनिंग सेशन के दौरान यूजर्स को बताया जाएगा कि एयरक्राफ्ट हैंडल कैसे करते हैं। यहां Indian Air Force के वेपन और टैक्टिक्स के बारे में बताया जाएगा। ये गेम iOS में 1GB का है। गेम Tutorial Mission में यूजर्स को हाई प्रोफाइल परफॉर्मेंस एयरक्राफ्ट को कंट्रोल करने के बारे में बताया जाएगा। इसके बाद ही प्लेयर को गेम में वो एयरक्राफ्ट चलाने के लिए मिलेगा। मल्टी प्लेयर गेम में दो मोड दिए जाएंगे. इसमें पहला Squad vs Squad होगा जहां दो अलग अलग ग्रुप खेल सकेंगे। दूसरे मोड के तहत फ्री मोड होगा जिसमें इस गेम के आखिर तक बचा हुआ प्लेयर विनर कहलाएगा। यूजर्स के पास लॉन्ग रेंज मिसाइल यूज करने का ऑप्शन होगा।