Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indian Air Force says want to see the return of abhinandan - हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं: भारतीय वायुसेना - Sabguru News
होम Delhi हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं: भारतीय वायुसेना

हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं: भारतीय वायुसेना

0
हम अभिनंदन की वतन वापसी देखना चाहते हैं: भारतीय वायुसेना
Indian Air Force says want to see the return of abhinandan
Indian Air Force says want to see the return of abhinandan
Indian Air Force says want to see the return of abhinandan

नयी दिल्ली । भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की रिहाई की घोषणा का स्वागत करते शुक्रवार को कहा कि वह पायलट की वतन वापसी देखना चाहता है।

वायु सेना के सूत्रों के अनुसार विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए भारतीय वायु सेना की एक टीम वाघा सीमा पर आज सुबह पहुंचेगी। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आग्रह किया था कि वह जांबाज पायलट के स्वागत के लिए मौके पर पहुंचना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह फिलहाल अमृतसर में हैं और पाकिस्तान द्वारा हिरासत में लिए गये बहादुर पायलट के स्वागत के लिए वह वाघा सीमा पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा ,“शूरवीर का स्वागत करना उनके लिए गौरव की बात होगी।”

इसके पहले एयर वाइस मार्शल आर जी के कपूर ने पत्रकारों से गुरुवार को कहा था कि जिनेवा संधि के तहत पाकिस्तान विंग कमांडर अभिनंदन काे रिहा कर रहा है। उन्होंने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले में एफ-16 लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल नहीं करने के पाकिस्तान के दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा था कि जवाबी कार्रवाई में इस विमान को मार गिराया गया और इसके सबूत भी पेश किये।

वायुसेना, थलसेना, नौसेना के कल शाम आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में एयर वाइस मार्शल कपूर ने बताया कि पाकिस्तानी वायु सेना के कई लड़ाकू विमानों ने बुधवार को सुबह भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन करते हुए राजौरी के सुंदरबनी क्षेत्र में सेना के ठिकानों पर बम गिराने की कोशिश की। हालांकि भारतीय वायु सेना ने समय रहते हुए कार्रवाई कर उन्हें खदेड़ दिया और पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया। यह विमान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में गिरा।