Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास - Sabguru News
होम Sports Cricket यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

0
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
Indian all-rounder Yusuf Pathan retires from all formats of cricket
Indian all-rounder Yusuf Pathan retires from all formats of cricket
Indian all-rounder Yusuf Pathan retires from all formats of cricket

नई दिल्ली। भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने शुक्रवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास लेने की घोषणा की। यूसुफ ने इसकी घोषणा टि्वटर पर की।

38 वर्षीय आलराउंडर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करते हुये टवीट किया, मैं सभी तरह से समर्थन करने और प्यार देने के लिए अपने परिवार, दोस्तों, प्रशंसकों, टीम, कोचों और पूरे देश को तहेदिल से धन्यवाद देता हूं। मैं आश्वस्त हूं कि आप सब भविष्य में भी मुझे प्रोत्साहित करते रहेंगे।

यूसुफ ने अपने क्रिकेट करियर में 57 एकदिवसीय और 22 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। उन्होंने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच में कुल 810 और टी-20 में 236 रन बनाये। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनके करियर का सबसे महत्वपूर्ण समय 2010 में था जब उन्होंने बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 123 रन बनाये थे। इस मैच में भारत 316 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरा था। यूसुफ ने ऑफ-स्पिन गेंदबाजी भी की और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 46 विकेट झटके।

यूसुफ 2007 में टी20 विश्व कप और 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे यूसुफ 12 वर्षों तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का हिस्सा रहे। वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेले। उन्होंने आईपीएल में कुल 3204 रन बनाये और 42 विकेट लिये।

यूसुफ ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत 2001-02 में की थी। वह 2001-02 के घरेलू सत्र में सौराष्ट्र के खिलाफ बड़ौदा के लिए खेले थे। उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कुल 4800 रन बनाये और 201 विकेट लिये।