Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
माला अडिगा जिल बिडेन की नीति निदेशक नियुक्त - Sabguru News
होम World Europe/America माला अडिगा जिल बिडेन की नीति निदेशक नियुक्त

माला अडिगा जिल बिडेन की नीति निदेशक नियुक्त

0
माला अडिगा जिल बिडेन की नीति निदेशक नियुक्त

वाशिंगटन। अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बिडेन ने भारतीय अमरीकी नागरिक माला अडिगा को अपनी पत्नी जिल बिडेन की नीति निदेशक नियुक्त किया है।

माला ने अमरीका की फर्स्‍ट लेडी जिल बिडेन की एक वरिष्‍ठ सलाहकार और बिडेन के चुनावी कैंपेन में एक वरिष्‍ठ नीति सलाहकार के रूप में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। इसके पूर्व माला बिडेन फाउंडेशन में उच्च शिक्षा और सैन्य परिवारों के लिए निदेशक थीं।

कर्नाटक मूल की माला को व्‍हाइट हाउस में काम करने का अच्‍छा अनुभव रहा है। पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के प्रशासन में उन्होंने शैक्षिक और सांस्‍कृतिक मामलों के ब्‍यूरों में शैक्षणिक कार्यक्रमों के लिए सहायक सचिव के रूप में कार्य‍ किया है। इसके अतिरिक्‍त मानवाधिकार निदेशक और वैश्विक महिला मुद्दों के कार्यालय में सचिव के रूप में वह कार्य कर चुकीं हैं।

माला का मूल निवास इलिनोइस है। ग्रिनल कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ और शिकागो लॉ स्कूल से उन्‍होंने उच्‍च शिक्षा ग्रहण की। वर्ष 2008 में पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के चुनावी अभियान में शामिल होने से पहले वह शिकागो लॉ फर्म के लिए काम करती थीं। ओबाम प्रशासन में वह एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के रूप में अपने कार्य की शुरुआत की।

बिडेन की ओर से की गई शुक्रवार को यह घोषणा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति की ओर से व्हाइट हाउस के शीर्ष कर्मचारियों की नियुक्ति के बाद की गई है। उन्होंने अपने चुनाव अभियान प्रबंधक जेन ओ’मले डिलन को डिन्टी चीफ ऑफ स्टॉफ तथा अभियान के सह अध्यक्ष सेड्रिक रिचमंड को व्हाइट हाउस ऑफिस ऑफ पब्लिक इंगेजमेंट का निदेशक नियुक्त किया है।