नई दिल्ली। सेना ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में आज चीन के एक सैनिक को पकड़ा जो वास्तविक नियंत्रण रेखा पार कर भारतीय क्षेत्र में आ गया था।
सेना ने आज एक बयान जारी कर कहा कि चीन की सेना का कॉरपोरल वांग या लोंग आज वास्तविक नियंत्रण रेखा को पार कर पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में आ गया जिसे पकड़ लिया गया।
चीनी सैनिक को ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े दिये गये हैं जिससे कि उसे प्रतिकूल मौसम और ऊंचाई की परिस्थितियों में दिक्कत न हो।
बयान में कहा गया है कि चीनी सेना की ओर से एक अनुरोध मिला है जिसमें उसने अपने लापता सैनिक के बारे में जानकारी मांगी है।
सेना ने कहा है कि प्रोटोकॉल के अनुसार सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद इस सैनिक को चुशूल मोल्डो में चीनी सैनिकों को सौंपा जायेगा।