नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने सीमाओं और अन्य जगहों पर तैनात सेना के सभी जवानों और अधिकारियों से कहा है कि वे कोराना महामारी के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर देश सेवा के लिए पूरी तरह तैयार रहेें और परिवारों की चिंता न करें क्योंकि उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा।
जनरल नरवणे ने आज सैन्यकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह उनके परिवारों को भी आश्वस्त करना चाहते हैं कि जो भी सैन्यकर्मी जहां भी तैनात है वह पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी देखभाल सेना की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा यह कठिन दौर है और जवानों को छुट्टियां नहीं मिल रही है लेकिन मजबूत हौसले और दृढ इरादों के साथ हम इस स्थिति से जीत कर निकलेंगे। उन्होंने सभी सैनिकों को आश्वस्त किया कि उनके परिवारों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जनरल नरवणे ने सैनिकों से कहा कि वे जहां भी तैनात हैं अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखें और संकट की इस घड़ी में नागरिक प्रशासन द्वारा मांगी जाने वाली मदद को पूरा करने के लिए तत्पर रहें। उन्होंने कहा कि यदि आप पूरी तरह फिट रहेंगे तो ही देश की मदद कर पाएंगे। देश की इस तरह की परिस्थितियों में मदद करना सेना का कर्त्तव्य है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशनल और टेक्टिकल कारणों से सैनिकों को एक दूसरे के करीब भी रहना पड़ता है इसलिए उनका फिट होना और भी जरूरी हो जाता है। इस संबंध में जो भी परामर्श समय समय पर दिए जा रहे हैं उनका पालन किया जाना चाहिए। लॉकडाउन के इलाकों में सरकार के आदेशों का पालन और भी अधिक जरूरी हो जाता है।
जनरल नरवणें ने वीर नारियों और भूतपूर्व सैनिकों से भी अपना ध्यान रखने की अपील की और कहा कि हर कमान में एक हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है जिस पर वे किसी भी तरह की मदद मांग सकते हैं।