बीकानेर। पश्चिमी राजस्थान में बीकानेर जिले के महाजन फायरिंग रेंज में जयपुर स्थित दक्षिण पश्चिमी कमान द्वारा युद्धाभ्यास विजय प्रहार आयोजित किया जा रहा है।
सेना के आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को बताया कि युद्धाभ्यास में 20 हजार से अधिक सैनिक भाग ले रहे हैं। इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक बहुद्देशीय हथियारों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही वायु एवं जमीनी सेना के संयुक्त अभियान में लड़ाकू विमान, टैंक एवं तोपों के समन्वय के साथ ही वास्तविक खुफिया सूचनाएं, चौकसी एवं गहन सर्वेक्षण का भी अभ्यास किया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इस युद्धाभ्यास में अत्याधुनिक हथियारों के साथ समग्र संवेदनशील उपकरणों के इस्तेमाल, बख्तरबंद वाहनों की भूमिका, लड़ाकू हेलीकाप्टर की तैनाती एवं विशेष दस्तों द्वारा आक्रामक रणनीति का भी अभ्यास किया जा रहा है।
परमाणु युद्ध की स्थिति में अपनाई जाने वाली रणनीति को भी इसमें परखा जा रहा है। युद्धाभ्यास के अंतिम चरण में थल सेनाध्यक्ष विपिन रावत, लेफ्टिनेंट जनरल चेरिस मैथसन सहित सेना के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे।