नई दिल्ली। भारतीय सेना ने पाकिस्तान को चेतावनी दी कि उसने यदि उकसावे या दुस्साहस की कोई कार्रवाई की तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
सेना ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तानी सेना को आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना न बनाने की चेतावनी दिए जाने के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थितिअ कुल मिलाकर शांत रही है। पिछले 24 घंटे में पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी तथा सुन्दरबनी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर भारतीय चौकियों तथा असैनिक इलाकों में भारी गोलाबारी की है लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया है।
सेनाने कहा है कि वह एक पेशेवर सेना की तरह असैनिक नागरिकों को नुकसान न पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारे रक्षा बलों ने जो भी कार्रवाई की है वह नागरिक क्षेत्रों से दूर आतंकवादी ढांचों को निशाना बना कर की है।
उसने कहा कि हम नियंत्रण रेखा तथा अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की उकसावे और दुस्साहस की कार्रवाई का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा और उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।