नयी दिल्ली । सेना ने अग्रिम मोर्चों पर तैनात जवानों को अत्याधुनिक और स्वदेशी हथियारों से लैस करने की योजना के तहत 41000 लाइट मशीन गन की खरीद प्रक्रिया शुरू करते हुए इच्छुक कंपनियों से इस बारे में जानकारी मांगी है।
सेना के अनुसार इनमें से 41000 में से लगभग 10 हजार गन आयुध फैक्ट्रियों से और बाकी 31 हजार देश की निजी क्षेत्र की कंपनियों से खरीदी जायेंगी। गन की खरीद के लिए सेना ने सोमवार को ही अभिरूचि पत्र यानी रिक्वेस्ट फॉर इन्फोर्मेशन (आरएफपी) मांगी है।
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली रक्षा खरीद परिषद ने गत 28 फरवरी को सेना के लिए लाइट मशीन गन की खरीद को मंजूरी दी थी। सेना के अनुसार उसे कम से कम 800 मीटर की दूरी तक मार करने वाली लाइट मशीन गनों की जरूरत है। ये लाइन मशीन गन अग्रिम मोर्चों पर तैनात इन्फेन्ट्री के जवानों को दी जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना को लंबे समय से नयी लाइट मशीन गन नहीं मिली हैं और इस खरीद प्रक्रिया के पूरा होने से उसकी लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो जायेगी।