पोखरा। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने यहां चल रहे 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में अपना दबदबा जारी रखते हुए आठ पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। भारत के चार खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत और चार जोड़ियों ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस तरह इन खिलाड़ियों ने आठ कांस्य पदक तो सुनिश्चित कर लिए हैं। टॉप सीड सिरिल वर्मा ने बुधवार को क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान के मुराद अली को 21-12, 21-17 से और महिला क्वार्टरफाइनल में 16 वर्षीय गायत्री गोपीचंद ने दूसरी सीड पाकिस्तान की महूर शहज़ाद को 21-15, 21-16 से पराजित किया।
टॉप सीड अश्मिता चलिहा ने पाकिस्तान की पलवाशा बशीर को 21-9, 21-7। से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायीं जबकि आर्यमन टंडन ने श्रीलंका के रणतुष्का करुणातिलके को 21-17, 21-17 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
भारतीय महिला युगल जोड़ी कुहू गर्ग-अनुष्का पारीख और जे मेघना-एस नेलाकुर्ति ने बंगलादेश की खिलाड़ियों को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। गर्ग और पारीख ने ब्रिस्टी खातून और रेहाना खातून को 21-18, 21-11 से तथा मेघना और नेलाकुर्ति ने शिल्पा अख्तर और अलीना सुल्ताना को 21-14, 21-11 से हराया।
मिश्रित युगल में टॉप सीड ध्रुव कपिला और मेघना ने श्रीलंकाई जोड़ी रणतुष्का करुणातिलके और कविंदी सिरिमनागे को 21-14, 26-24 से हराया। पुरुष युगल में टॉप सीड अरुण जॉर्ज और संयम शुक्ला को हार का सामना करना पड़ा जबकि कृष्णा गरागा और कपिला ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। सभी सेमीफाइनल गुरूवार को खेले जाएंगे।