जैसे डिटर्जेंट के विज्ञापन में बच्चे कपडे गंदे कर
घर आ जाते है …
.
.
.
बचपन में हम आ जाया करते थे तो कपडे बाद में
धुलते थे, पहले हम धुले जाते थे।
रात भर जागने वाले लोग सिर्फ आशिक ही नहीं होते
कुछ हमारे जैसे भी होते है
जो
दोपहर में ही 5 घंटे सो लेते है।
भारत में कामवाली बाईयों की इतनी समस्या आखिर क्यों है?
सरकार ने 15 वर्ष से कम आयु वाली पर प्रतिबन्ध लगा रखा है
बीवियों ने 16 से 40 वर्ष वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है…
और… पतियों ने 40 वर्ष से ज्यादा आयु वालियों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है…
हमारी अधूरी कहानी गाना इतना रोमांटिक
है !
.
गाना सुनते ही मैं अपनी GF को मिस करने
लगा।
.
साला बाद में याद आया मेरी तो कोई GF ही
नहीं है !
हम भी बचपन मे श्री कृष्ण के समान खूबसूरत बच्चे
थे।
.
.
वो तो जिन्दगी की भाग दौड़ ने भैरोबाबा
बना दिया।