स्पोर्ट्स डेस्क। फीफा विश्व कप क्वालीफायर (World Cup Qualifiers) दौड़ से भारतीय फुटबॉल टीम लगभग बाहर हो गई है। मंगलवार को क्वालीफायर मैच में ओमान ने भारत को 1-0 से मात दी। मुकाबले के 33वें मिनट में ओमान के मोहसिन अल घासनी ने इकलौता गोल दागा और इसी गोल ने भारत को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इससे पहले ओमान ने गुवाहाटी में भारत को 2-1 से हराया था।
ओमान ने इस गोल को अंत तक कायम रखा। पहला हाफ भले ही ओमान के नाम रहा लेकिन इसमें भारत ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। बता दें, भारत खुशकिस्मत रहा कि सातवें मिनट में पेनाल्टी पर उसके खिलाफ गोल नहीं हुआ, नहीं तो वह 0-2 से पिछड़ जाता। ओमान को पेनाल्टी किक मिली थी, लेकिन वह गोल में तबदील नहीं कर पाया।
FULL-TIME! The referee blows the long whistle, and Oman take the 3⃣ points.
🇴🇲 1-0 🇮🇳#OMAIND ⚔ #BackTheBlue 💙 #IndianFootball ⚽ #BlueTigers 🐯 pic.twitter.com/jOWkXMwAMW
— Indian Football Team (@IndianFootball) November 19, 2019
बता दें, ग्रुप-ई में भारत पांच मुकाबलों में तीन ड्रॉ और दो हार के बाद तीन अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं एशियन चैंपियन कतर 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर है। ऐसे में भारत का तीसरे चरण के क्वालीफायर में पहुंचने की संभावना करीब-करीब समाप्त हो गई है।