मुंबई। पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर रघुनाथ चंदोरकर ने शनिवार को जीवन के 100 बसंत पूरे कर लिए। अपने जीवन का शतक पूरे करने वाले वह तीसरे क्रिकेटर हैं। जीवन के 100 साल पूरे करने वाले दो अन्य भारतीय क्रिकेटर डीबी देवधर और वसंत रायजी हैं।
चंदोरकर का प्रथम श्रेणी करियर 1943/44 से 1950/51 तक चला जिसमें वह महाराष्ट्र और मुंबई की तरफ से खेले। चंदोरकर ने अपने करियर के दौरान सात प्रथम श्रेणी मैच खेले। उन्होंने अपना पदार्पण महाराष्ट्र के लिए बॉम्बे के खिलाफ किया और उनका आखिरी मैच बॉम्बे के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ था। चंदोरकर एक विकेटकीपर बल्लेबाज थे और अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे।
उन्होंने अपने सात मैचों में 155 रन बनाए और इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपिंग में तीन कैच और दो स्टंप भी किए थे। चंदोरकर से पहले प्रो.डीबी देवधर (1892-1993) और वसंत रायजी (1920-2020) दो भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपना 100वां जन्मदिन मनाया है।