अंग्रेजी के Side Effect
रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने कुली से पूछा –
भाई साहब, पूछताछ कार्यालय कहाँ है?
कुली ने जवाब दिया –
मुझे भी नहीं पता! आगे जाकर
left side में Enquiry Office है,
वहाँ पता करो।
कहते हैं कभी भी किसी की,
“परिस्थिति” पर मत हंसो!!
वही परिस्थिति हमारी भी आ सकती हैं।
इसलिए मैं रोज़ सिर्फ
“अम्बानी” की ही “परिस्थिति” पर हंसता हूँ..!!
नेता : हम आपको मोबाइल देंगे,
लैपटॉप देंगे, साइकिल देंगे…
जनता: और नौकरी मालिक…?????
.
.
.
.
.
नेता : वो हमारे…..
मामा के साले के भतीजे के लिए है,जबान दे चुके है हम……
चप्पू : यार मेरे बाल बहुत झड़ रहे हैं।
पप्पू : क्यों?
चप्पू: चिंता से यार
पप्पू: किस बात की चिंता है यार तुझे?
चप्पू: बाल झड़ने की।
एक दरजी बस में चढ़ा
उसे फ़ोन आया, उसने फोन उठाया
और बोला……
.
.
.
.
.
.
तू हाथ काटकर रख गाला में आकर काटूंगा
.
.
.
इतना सुनते ही पूरी बस खाली हो गयी