गोल्ड कोस्ट। भारत की पुरूष और महिला टेबल टेनिस टीमों ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को सेमीफाइनल टीमों के खिलाफ 3-0 के समान अंतर से जीत अपने नाम करने के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
पुरूष टीम के लिये क्वार्टरफाइनल में हरमीत देसाई और अचंत शरत कमल ने अपने अपने एकल मैच जीते जबकि देसाई और जी साथियन की युगल टीम ने तीसरा मैच जीतकर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।
हरमीत देसाई ने मलेशिया के चीन फेंग लियोंग को 11-4, 12-10, 11-6 से आसानी से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद दूसरे एकल मैच में अचंत शरत ने मुहम्मद अशरफ हाएक मोहम्मद रिजाल के खिलाफ 11-7, 11-8, 11-6 से आसान जीत दर्ज कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया।
देसाई और साथियन फिर तीसरे युगल मैच में जावेन चुंग और ची फेंग लियोंग के खिलाफ लगातार गेमों में 11-7, 11-6, 11-7 की जीत के साथ स्कोर 3-0 कर सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया। भारत का अब पहले सेमीफाइनल में टीम सिंगापुर के खिलाफ सोमवार को मुकाबला होगा।
महिला टीम ने भी मलेशिया पर 3-0 से जीत दर्ज की। मणिका बत्रा ने यिंग हो को 11-9, 11-7, 11-7 से, मधुरिका पाटकर ने कारेन लिन को 7-11, 11-9, 11-9, 11-3 से तथा मौमा दास और मधुरिका ने युगल में एई जिन ती और यिंग हो को 11-8, 10-12, 11-8, 11-7 से हराकर भारत को 3-0 से जीत दिला दी। भारतीय महिला टीम का सेमीफाइनल में इंग्लैंड के साथ मुकाबला होगा।