नई दिल्ली। भारतीय हॉकी पुरुष संभावित टीम के 33 सदस्य बेंगलुरु स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में पांच जनवरी को राष्ट्रीय कोचिंग शिविर पहुंचेंगे।
संभावितों में पीआर श्रीजेश, कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा के रुप में तीन गोलकीपर शामिल हैं जबकि बीरेंद्र लाकड़ा, रुपिंदर पाल सिंह, सुरेंद्र कुमार, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खदंगबाम, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, जरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, दिप्सन टिर्की और नीलम संदीप जैस डिफेंडर के तौर पर शामिल हैं।
मिडफील्डर के रुप में मनप्रीत सिंह, चिंगेलसाना सिंह कंगुजम, नीलकांत शर्मा, सुमित, जसकरन सिंह, राजकुमार पाल, हार्दिक सिंह और विवेक सागर प्रसाद भी साई में रिपोर्ट करेंगे।
फॉरवर्ड खिलाड़ी एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह, ललित उपाध्याय, रमनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, शमशेर सिंह, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शिलानंद लाकड़ा भी राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में शामिल होंगे।
पुरुष टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा, मैं उम्मीद करता हूं कि तीन सप्ताह के ब्रेक के बाद खिलाड़ी शारीरिक और मानसिक रुप से तरोताजा होकर वापसी करेंगे। पिछले राष्ट्रीय शिविर में हमने यो-यो टेस्ट जैसे विभिन्न पैरामीटर पर काम किया था। लेकिन अब हमारा लक्ष्य आने वाले टूर्नामेंट की तैयारी करना होगा।
साई और हॉकी इंडिया के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत संभावित सदस्यों को ट्रेनिंग शुरु करने से पहले क्वारेंटीन पीरियड पूरा करना होगा।