Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट - Sabguru News
होम Sports Hockey हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट

0
हॉकी: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट
indian men's hockey team beat new zealand to win olympic test event
indian men's hockey team beat new zealand to win olympic test event
indian men’s hockey team beat new zealand to win olympic test event

स्पोर्ट्स डेस्क। भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर जीता ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट अपने नाम का लिया है। भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल में 5-0 से हराया। कप्तान हरमनप्रीत सिंह (सातवां मिनट) ने पहला गोल किया जबकि शमशेर सिंह (18वां), नीलाकांता शर्मा (22वां), गुरसाहिबजीत सिंह (26वां) और मनदीप सिंह (27वां) ने बाकी गोल दागे। इससे पहले भारत ने मंगलवार को उसने जापान को 6-3 से शिकस्त दी थी।

आपको बता दें, भारत को राउंड रॉबिन चरण में न्यूजीलैंड ने 1-2 से हराया था। वहीं दोनों टीमों ने संभलकर खेलना शुरू किया। भारत को सातवें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिस पर गोल नहीं हो सका। इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत ने उसी मिनट मिले दूसरे पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके टीम को बढ़त दिलाई।


बता दें कि एफआईएच (FIH) ओलिंपिक क्वॉलिफायर का विजेता 2020 टोक्यो ओलिंपिक (Tokyo Olympic 2020) में अपना स्थान पक्का कर लेगा। यह क्वॉलिफायर इस साल के अंत में नंवबर में आयोजित होने हैं। ओलंपिक क्वॉलिफायर से पहले हॉकी टीमों को इस ओलंपिक टेस्ट इवेंट में खेलना था।