Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Indian Men's Handball Team Launched in the Asian Games-एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत - Sabguru News
होम India एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत

एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत

0
एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत
एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत
एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत
एशियाई खेलों में भारतीय पुरूष हैंडबाॅल टीम की हार से शुरूआत

जकार्ता । अदालती लड़ाई जीतने के बाद भारतीय पुरूष हैंडबॉल टीम की 18वें एशियाई खेलों में सोमवार को हार के साथ शुरूआत हुई और उसे चीनी ताइपे से 28-38 से पराजय का सामना करना पड़ा।

इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबंग में 18वें एशियाई खेलों की शुरूआत 18 अगस्त को उद्घाटन समारोह के साथ होगी और मुकाबले 19 अगस्त से शुरू होंगे। लेकिन हैंडबॉल टूर्नामेंट की शुरूआत 13 अगस्त से हो गयी है।

भारतीय पुरूष और महिला हैंडबॉल टीमों को भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) ने एशियाई खेलों के लिये अनुमति देने से इंकार कर दिया था। हैंडबॉल फेडरेशन ने फिर अदालत की शरण ली थी जिसके बाद दोनों हैंडबॉल टीमों को एशियाई खेलों के लिये मंजूरी मिल गयी थी।

पुरूष टीम को ग्रुप डी के प्रारंभिक राउंड में चीनी ताइपे से 28-38 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से हरेंद्र सिंह ने आठ,देवेंद्र सिंह ने छह, रमेश चंद ने तीन और हरजिंदर सिंह ने तीन गोल किये। ताइपे की ओर से यिफान चियू ने आठ, येनतुंग चेन ने छह, निएनचेंग सियाओ ने पांच और सेनचांग चाओ ने पांच गोल किये।

भारतीय महिला टीम को ग्रुप ए में चीन, कजाखिस्तान, दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के साथ रखा गया है। महिला टीम का पहला मुकाबला मंगलवार को कजाखिस्तान से होगा।