Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत - Sabguru News
होम Andhra Pradesh बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत

बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत

0
बोस्टन के अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बस की टक्कर से भारतीय की मौत

न्यूयॉर्क। अमरीका में बोस्टन के लोगान अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर अपने दोस्त को लेने पहुंचे आंध्र प्रदेश के एक 47 वर्षीय व्यक्ति की वहां बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

सीबीएस न्यूज के अनुसार मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने बताया कि लेक्सिंगटन निवासी विश्वचंद कोल्ला पिछले हफ्ते टर्मिनल बी के मोड़ के किनारे अपनी कार के बाहर खड़े थे, जब एक डार्टमाउथ ट्रांसपोर्टेशन मोटर कोच ने उन्हें टक्कर मार दी।

एक ऑफ-ड्यूटी नर्स कोल्ला की मदद के लिए दौड़ी, लेकिन व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस चालक के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। चालक एक 54 वर्षीय महिला है, जो जांच में पुलिस की सहायता कर रही है। उसने किसी भी तरह की चिकित्सकीय मदद लेने से इंकार कर दिया है। दुर्घटना के बाद, यात्रियों को बस से उतार दिया गया और टर्मिनल बी पर रात के लिए सभी बस सेवाएं रद्द कर दी गईं।

डार्टमाउथ कोच ने एक बयान में कहा कि लोगान हवाई अड्डे पर आज शाम की घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है। हम आगे की जानकारी इकट्ठा करने के लिए मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस और मासपोर्ट के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और फिलहाल कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं किया गया है।

कोल्ला की मृत्यु पर जारी शोक सन्देश में कहा गया है कि वह पेशे से डेटा साइंटिस्ट थे और उन्होंने हाल ही में ताकेदा में डेटा एनालिटिक्स डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है। उन्होंने जॉन हैनकॉक, डेलॉइट, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, आईबीएम और सन माइक्रोसिस्टम्स में प्रबंधन सलाहकार के रूप में भी काम किया था।

वह एनआरआई वासवी एसोसिएशन और ग्रेटर बोस्टन के तेलुगू एसोसिएशन सहित ग्रेटर बोस्टन क्षेत्र में तेलुगू और भारतीय समुदायों के एक सक्रिय सदस्य भी थे। उनके शोक सन्देश में कहा कि विश्वा परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने दूसरों को अपने से पहले रखा और एक न्यूनतर जीवन शैली का नेतृत्व किया। वह एक गहरे आध्यात्मिक व्यक्ति थे जिन्होंने अपना जीवन वैदिक और आध्यात्मिक जीवन के लिए समर्पित किया।