अल एन (यूएई)। भारतीय पैरा शूटर अवनी लेखारा ने यहां सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल एन में चल रहे अल एन 2021 वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।
हाल ही में संपन्न पहली नेशनल चैंपियनशिप में कई स्वर्ण पदकों के साथ 2021 सत्र का शानदार आगाज करने वाली लेखारा ने अल एन 2021 वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट वर्ल्ड कप के दूसरे दौर के महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 फाइनल में कड़ी चुनौती रखी, लेकिन अंत में यूक्रेन की इरायना श्चेतनिक से महज 0.3 अंक पीछे रह गई।
लेखारा और इरायना का फाइनल स्कोर क्रमश: 248.7 और 249 रहा। इस वर्ग में इंडोनेशिया की हनिक पुजी हस्तुति ने भी सबको प्रभावित किया। हस्तुति ने 225.6 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया। इस बीच भारतीय निशानेबाज हर्ष देवरेड्डी रामाकृष्ण ने चौथे दौर के पुरुष मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच2 फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया।
अल एन विश्व कप 2021 के पांच दिनों के बाद यूक्रेन नौ पदकों के साथ पदकों की सूची में शीर्ष पर है। उसके पास चार स्वर्ण, चार कांस्य और एक रजत पदक है। इसके बाद मेजबान संयुक्त अरब अमीरात चार पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि भारत एक स्वर्ण, एक कांस्य और एक रजत पदक के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारतीय पैरालंपिक समिति की अध्यक्ष डॉ. दीपा मलिक ने पैरा शूटर्स को बधाई देते हुए कहा, देश में शूटिंग पैरा स्पोर्ट के लिए यह एक शानदार पल है। नेशनल चैंपियनशिप के बाद भारतीय निशानेबाजों ने यूएई के अल एन विश्व कप में देश के लिए पदक जीते हैं। हमें उनकी उपलब्धियों पर बहुत गर्व है।