रेलवे भर्ती बोर्ड RRB ने फिर टेक्नीशनयल पदों की संख्या पहले से अधिक कर दी हैं। साथ ही रेलवे जल्द ही, उम्मीदवारों की आवेदन फीस भी रिफंड कर दी जाएगी। रेलवे ने, 1 अगस्त को एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसमें रेलवे ने कहा था कि ग्रुप सी के पदों की संख्या, 60 हजार की जा सकती है,लेकिन अब जारी नए नोटिफिकेशन के अनुसार 64,371 कर दी हैं। जिसमें 27,795 पद असिस्टेंट लोको पायलेट के और 36,576 टेक्नीशियल पद होंगे। पहले 60000 पद ही निश्चित किये गए थे लेकिन अब 4371 पद ओर बढ़ा दिये गए हैं।
भर्ती का नाम
टेक्नीशनयल पद
स्थान
भारत में हर जगह
आवश्यक योग्यता
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त संस्थान में मापदंडो के अनुसार डिग्री,डिप्लोमा प्राप्त होना ज़रूरी है।
आवेदन करने की तिथि
01.10.2018